किशनगंज, दिसम्बर 15 -- किशनगंज। संवाददाता नए साल के जश्न में शराब खपाए जाने की आशंका के मद्देनजर किशनगंज पुलिस और उत्पाद विभाग के द्वारा रणनीति तैयार की जा रही है। बंगाल व नेपाल सीमा समीप होने के कारण किशनगंज के रास्ते शराब तस्करी की आशंका रहती है। इसके लिए किशनगंज पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है। बंगाल व नेपाल की सीमा से लगने वाले चेक पोस्टों में विशेष तलाशी अभियान चलाया जाएगा। रणनीति के तहत एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किया है। सीमावर्ती थाना के थानाध्यक्षों को विशेष रूप से निर्देश जारी किया गया है। थानाध्यक्ष चौकदारों को यह निर्देश देंगे की वे डिलेवरी ब्वाय पर निगरानी रखेंगे।दो सौ लीटर से अधिक शराब रिकवरी वाले केस में वांछित की गिरफ्तारी को प्राथमिकता दी जानी है।शराब मामले में दर्ज कांडों में राज्य के बाहर क...