बुलंदशहर, दिसम्बर 29 -- क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थित बाजारों में दुकानें नए वर्ष के लिए उपहारों और ग्रिटिंग कार्डों से सज गई हैं। जहां पर लोग पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं। खुर्जा के गांधी रोड, पहासू रोड, मंदिर रोड, कालिज रोड सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित उपहारों की दुकानों पर सजवाट की गई है। जहां से लोग नए वर्ष की बधाईयों वाले कार्ड और उपहार खरीद रहे हैं। इस दौरान सजावट के पॉटरी उत्पादों से लेकर भगवानों की तस्वीरों आदि की खूब खरीद की जा रही है। कपड़ों की दुकानों पर भी नए वर्ष की खरीदारी के लिए खूब भीड़ आ रही है। कपड़ों, ग्रिटिंग कार्ड और अन्य उपहारों की खरीद को होता देख व्यापारियों के बीच खुशी है। वहीं ऑनलाइन कारोबार करने वालों के बीच भी खुशी का माहौल है। हाथ से बनी आकृषक तस्वीरें और अन्य उपहारों की ऑनलाइन बाजार में काफी मांग बनी हुई...