बदायूं, अगस्त 8 -- डाकघर में नये वर्जन अपडेट होने के बाद डाक कार्य प्रभावित है, इन दिनों सर्वर स्लो होने की समस्या आ रही है। रक्षाबंधन के पर्व पर राखी डाक प्रभावित न हो, इसके लिए डाक अफसरों द्वारा अतिरिक्त प्रयास कर राखी डाक पोस्ट करायी जा रही हैं। जिले में चार अगस्त के लिए डाकघर में नया वर्जन अपडेट किया गया, इसके बाद से वर्जन नया होने की वजह से स्पीड स्लो की समस्या आ रही है। रक्षाबंधन का पर्व है, ऐसे में राखियां पोस्ट करने के लिए बहनों की भीड़ उमड़ रही है। डाक अधीक्षक ने राखी से संबंधित डाक प्रभावित न हो, इसके लिए स्पेशल व्यवस्था की है। जिसके तहत ब्रांच पोस्ट मास्टर प्रधान कार्यालय में लगाये हैं, जो कि शहर के ब्रांच डाकघर के जरिये राखी डाक पोस्ट कर रहे हैं। ब्रांच डाकघरों में ज्यादा दिक्कत नहीं आ रही है। अब तक जिले से दो हजार से अधिक राख...