देहरादून, अप्रैल 18 -- भाजपा प्रदेश प्रभारी बोले, पूर्व में कांग्रेस सरकार की गलतियों को सुधारने को किया संशोधन यूपी सरकार की तर्ज पर वक्फ की संपत्तियों पर गरीब मुस्लिम महिलाओं के बनेंगे घर देहरादून, मुख्य संवाददाता। वक्फ संशोधन जन जागरण अभियान कार्यशाला में भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि जब गरीबों का विकास होगा, तब ये विरोध करने वाले कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। यूपी सरकार की तर्ज पर इन वक्फ की संपत्तियों को कब्जा मुक्त करवा कर मुस्लिम महिलाओं, बुजुर्गों के लिए आवास बनाए जाएंगे। प्रदेश प्रभारी गौतम ने कहा कि जनसंघ की स्थापना के समय से ही हम सशक्त भारत निर्माण को प्रतिबद्ध हैं। जो भी देश की एकता और देशवासियों के कल्याण को जरूरी लगा, उसे लागू कर दिखाया है। लाख विरोध और हिंसक धमकियों के बावजूद मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा...