नई दिल्ली, मई 5 -- 411 शब्द सुप्रीम कोर्ट ने संक्षिप्त सुनाई के बाद मामले की सुनवाई टाल दी अदालत ने याचिकाओं को जस्टिस गवई की पीठ के समक्ष भेजा नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। नए वक्फ कानून संबंधी याचिकाओं पर देश के अगले मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बी.आर. गवई की अगुवाई वाली पीठ फैसला करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को संबंधित याचिकाओं को जस्टिस गवई की पीठ के समक्ष भेज दिया। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति संजय कुमार और के.वी. विश्वनाथन की पीठ ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद मामले की सुनवाई टाल दी। मामले की सुनवाई शुरू होते ही, मुख्य न्यायाधीश खन्ना ने कहा कि मैंने मामले में केंद्र सरकार की ओर से दाखिल जवाब और याचिकाकर्ताओं के जवाबी हलफनामों को पढ़ा है, लेकिन विस्तार से नहीं। उन्होंने कहा कि वे अपनी सेवानिवृत्ति के मद्देनजर कोई निर्णय/आदेश सुर...