लातेहार, अप्रैल 27 -- लातेहार प्रतिनिधि। तंजिम ओलमाए अहले सुन्नत कमेटी लातेहार,ने नए वक्फ कमेटी बिल के खिलाफ तीन मई को विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया हैं। इसे लेकर शहर के करकट स्थित अंसार नगर में रविवार को बैठक हुई। बैठक में मौजूद मुफ्ती मुदस्सिर, कारी जियाउद्दीन, हाफिज बरकतुल्लाह रिजवी, मौलाना गुलाम गौस, कारी आफताब आलम, शमशुल होदा आदि लोगों ने कहा यह विधेयक देश को बांटने के लिए बीजेपी की चाल है। उन्होंने अपने बहुमत के कारण दोनों सदनों में विधेयक पारित करा दिया है। हम इस तानाशाही दृष्टिकोण का विरोध करते हैं और तीन मई को इसके लेकर जोरदार प्रदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह न केवल मुस्लिम संपत्तियों को जब्त करने का प्रयास है, बल्कि हमें बदनाम करने का भी प्रयास है। मौके पर इरफान रजा ,हाफिज इदरीस , हाफिज अब्दुल वकील ,हाफ़िज़ जाबिर, ह...