नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- नए लेबर कोड के लागू होने से नौकरीपेशा लोगों से जुड़े कई नियम बदल गए हैं। हालांकि, कुछ नियमों को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं। ऐसा ही एक सवाल टेक-होम सैलरी (हाथ में मिलने वाली कुल राशि) से जुड़ा है। अब केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने इस पर स्पष्टीकरण भी जारी किया है।क्या कहा मंत्रालय ने? श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मुतबिक नए वेज कोड लागू होने पर कर्मचारियों की टेक-होम सैलरी में कोई बदलाव नहीं होगा। यदि PF कटौती वर्तमान वैधानिक सीमा यानी Rs.15,000 की वेज सीलिंग पर ही की जाती है। मंत्रालय ने अपने आधिकारिक पोस्ट में एक उदाहरण साझा कर बताया कि कर्मचारियों को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि वेतन संरचना बदलने के बावजूद टेक-होम पर सीधा असर नहीं पड़ेगा।उदाहरण से समझाया मंत्रालय ने एक उदाहरण के ज...