धनबाद, नवम्बर 27 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। केंद्र सरकार द्वारा चार लेबर कोड लागू करने की घोषणा के खिलाफ बुधवार को बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने बरोरा एवं ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद सभा हुई। इसका संचालन प्रताप वर्णवाल ने किया। मौके पर यूनियन के केंद्रीय सचिव सह प्रभारी जेके झा ने कहा कि चार लेबर कोड को कोयला मजदूर जमीन पर लागू करने नहीं देंगे। यह कानून मजदूर विरोधी के साथ विस्थापित विरोधी है। सभा को जेके झा, अनिल बाउरी, सीताराम कर्मकार, प्रताप वर्णवाल, नकुल महतो, डेगलाल महतो, आशीष राय, मो एहसान अहमद, फुलेंद्र ठाकुर, राजेंद्र रजक, बद्री कुमार सिंह, कैलाश राय, रतिलाल महतो, मनोज पासवान, झारखंडी विश्वकर्मा धीरन बाउरी, सुबोध रवानी, बुधन मांझी आदि ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...