नई दिल्ली, जून 30 -- iQOO ने पिछले साल दिसंबर में iQOO 13 को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस फोन को एक नए लुक - iQOO 13 Green Edition में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह 4 जुलाई को अमेजन पर लॉन्च होगा। आइकू 13 को कंपनी ने लीजेंड एडिशन और नार्डो ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था। नए ग्रीन एडिशन के आने से यूजर्स को टोटल तीन कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि नए कलर वेरिएंट के आने से फोन की कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा। फीचर्स की बात करें, तो आइकू 13 50 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे, 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और 120W की फास्ट चार्जिंग जैसे शानदार फीचर्स से लैस है।आइकू 13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी इस फोन में 6.82 इंच का क्वॉड एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रे...