समस्तीपुर, दिसम्बर 6 -- रोसड़ा। अनुमंडल सभागार में शुक्रवार को एसडीओ संदीप कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडलाधीन सभी प्रखंडों के बीडीओ, एजीएम, एमओ, प्रखंड प्रमुखों के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बैठक में एसडीओ संदीप कुमार ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में कुल 94,549 नए लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है, जिससे बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवार सरकारी खाद्यान्न योजनाओं के दायरे में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र नागरिक तक पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में पीडीएस से मिलने वाले खाद्यान्न की गुणवत्ता में कमी, कम वजन और अनियमितता का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया। कई सदस्यों ने बताया कि हसनपुर और बिथान प्रखंडों के गोदामो...