भागलपुर, सितम्बर 17 -- भागलपुर। नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे फॉगिंग अभियान को लेकर मंगलवार को नया रोस्टर जारी किया गया है। इसके अनुसार बुधवार को वार्ड संख्या 8, 9, 10, 14, 15, 16, 34, 35, 36, 50, 51 और 39 में यह अभियान चलाया जाएगा। फॉगिंग के साथ साथ स्वास्थ्य शाखा और जोनल प्रभारियों को इन इलाकों में एंटी लार्वा का छिड़काव करने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही एक दिन छोड़ कर दूसरे दिन शहर के मुख्य मार्गों पर बड़ी मशीन की मदद से फॉगिंग कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...