रामगढ़, जुलाई 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि हिन्दू टाईगर फोर्स के अध्यक्ष दीपक सिसोदिया ने रविवार को बयान जारी करते हुए कहा कि सिरका-अरगड़ा क्षेत्र में जारी सड़क निर्माण में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। इस कारण निर्माणाधीन सड़क में लगातार दुर्घटना हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों शिकायत मिलने पर उक्त निर्माणाधीन सड़क का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि बेगामोड से सिरका तक बने रोड में यह बड़ा घोटाला का मामला है। जिसमे लोगों की जान से खेलवाड़ किया जा रहा है। इस विषय को लेकर जल्द परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा और जिला उपायुक्त रामगढ़ से मुलाक़ात कर शिकायत की जायेगी। इस घोटाले मे जो व्यक्ति है, उनको उजागर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...