उन्नाव, नवम्बर 8 -- उन्नाव। औद्योगिक इकाइयों को बढ़ावा देने और नए रोजगार सृजित करने के लिए शनिवार को आईआईए सभागार में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के आयुक्त प्रतीश सिंह ने उद्यमियों संग 'मंथन' बैठक की। उन्होंने उद्यमियों से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के अंतर्गत जल्द पंजीकरण कराने की अपील की। बताया कि योजना के तहत नए कर्मचारियों को जोड़ने वाले नियोक्ताओं को दो वर्ष तक प्रतिमाह 3000 रुपये तक का प्रोत्साहन मिलेगा, जबकि विनिर्माण क्षेत्र में यह सुविधा चौथे वर्ष तक लागू रहेगी। पहली बार नौकरी में आने वाले कर्मचारियों को एक महीने का वेतन दो किस्तों में 15 हजार रुपये तक मिलेगा। शासन द्वारा इस योजना हेतु कुल परिव्यय 99 हजार करोड़ रुपए से अधिक निर्धारित की गई है। आयुक्त ने बताया कि अब पेंशन हेतु जीवित प्रमाण पत्र मोबाइल ऐप से ही जमा ...