प्रयागराज, मई 23 -- प्रयागराज मंडल के जिवनाथपुर एवं वीएचके पर यार्ड रीमॉडलिंग का काम चल रहा है। इसके कारण ट्रेन नंबर 01079 लोकमान्यतिलक-मऊ 26 मई और ट्रेन नंबर 01030 छपरा-लोकमान्यतिलक 27 मई को छिवकी रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेगी। दोनों ट्रेन रामबाग रेलवे स्टेशन होकर चलेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...