अंबेडकर नगर, अप्रैल 28 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत सोनगांव के बदलपुर मजरे में पुराना खड़ंजा मार्ग को तोड़ कर दूसरी जगह रास्ता का निर्माण करने के संबंध में लालजी वर्मा पुत्र मेवालाल ने एसडीएम से शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने नए खड़ंजा मार्ग के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि चार दशक पुराने खड़ंजा मार्ग को तोड़ दिया गया और पेड़ों को काट कर दूसरी जगह रास्ता का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य ग्राम प्रधान की सह पर विपक्षीगणों द्वारा कराया जा रहा है। मना करने विपक्षी व ग्राम प्रधान धमकी देते हैं। शिकायतकर्ता ने निर्माणाधीन नए रास्ते की जांच कर रोक लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...