संतकबीरनगर, जून 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना ने मंगलवार की शाम को पुलिस लाइंस में सभी थानों को नए रजिस्टर का वितरण किया। एसपी ने कहा कि थाने पर जनसुनाई के दौरान प्रयोग होने वाले रजिस्टर में बदलाव किया गया। नए रजिस्टर में जनसुनवाई को दर्ज करने की मंशा है। महिला सम्बन्धी अपराध को अलग से रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। इस रजिस्टर में बने कालम जिसमें जनशिकायत हेतु आए हुए आगंतुकगणों का नाम व पता, मोबाइल नम्बर, आगंतुक का आने का समय, किससे मिलने आए हैं, आने का कारण, हस्ताक्षर, प्रतिवादी का नाम पता व मोबाइल नम्बर, शिकायत का विवरण, जांचकर्ता अधिकारी का नाम पता व मोबाइल नम्बर, पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही. आगंतुक का फीडबैक के सम्बन्ध में विवरण दर्ज किया जाएगा। साथ ही नए आगंतुक रजिस्टर का वितरण किया गया । इस दौरान सीओ लाइन अभय न...