प्रयागराज, अगस्त 12 -- नए यमुना पुल से कूदकर आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम के लिए उपाय तलाशने के लिए जिलाधिकारी ने अफसरों को निर्देश दिया। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को संगम सभागार में बैठक की। इस दौरान सेतु निगम, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, यूपीडा आदि कार्यदायी संस्थाओं की निर्माणाधीन सड़कों, सेतुओं के निर्माण की समीक्षा की। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अफसरों ने रिंग रोड के काम के बारे में बताया। कहा कि फेज वन के पैकेज-2 में 32 प्रतिशत और पैकेज-3 का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। डीएम ने अंदावा से जौनपुर मार्ग पर गड्ढों को भरने व ड्रेªनेज सिस्टम को सही कराने के निर्देश दिए। एनएचएआई, पीडब्लूडी के अधिकारियों ने निर्माणाधीन राम वन गमन मार्ग व जसरा बाईपास के निर्माण के बारे में बताया। पैकेज-2 में 14 किमी मार्ग आता है, जिसमें लगभ...