धनबाद, फरवरी 28 -- धनबाद, संवाददाता मुख्यमंत्री उज्ज्वला झारखंड योजना के तहत घर, गांव, मोहल्ले-टोले में सर्वे कराकर विद्युतीकरण की योजना शुरू हो गई है। इससे बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। मोहल्लों में नए तार, पोल एवं ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे। अभी बहुत ऐसे घर हैं, जिसमें पोल से अधिक दूरी होने के कारण बांस के सहारे बिजली पहुंची है। ऐसे लोगों को बारिश के मौसम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस योजना के तहत लोगों के घर तक पोल गाड़े जा रहे हैं। तीन लाख से अधिक आबादी को इससे लाभ मिलेगा। कमजोर तार को बदला जाएगा विभागीय अधिकारी का कहना है कि ग्रामीण एरिया में इसकी शुरुआत की गई। अप्रैल महीने से शहर में बसे नए-नए मुहल्ले में काम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा जहां कमजोर तार है, उसे बदलकर नया तार लगाया जाएगा। इससे तार टूटने की समस्या में कमी आएगी।...