धनबाद, मई 26 -- धनबाद, संवाददाता जिले में नए मोहल्ले जहां-जहां बसे हैं। वहां बिजली कनेक्शन जोड़ने का काम शुरू हो गया है। इससे स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। मोहल्ले में तार एवं ट्रांसफॉर्मर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा जहां-जहां कमजोर तार हैं, उसे बदलकर नया तार लगाया जा रहा है। इसके अलावा जहां लोड अधिक है, वहां ट्रांसफॉर्मर पोल गाड़ कर लोड कम किया जाएगा। इससे लोगों को बिजली संकट की समस्या से राहत मिलेगी। जिले में कराया गया था सर्वे विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि धनबाद, गोविंदपुर, निरसा व झरिया डिवीजन में सर्वे किया गया था। धनबाद, गोविंदपुर और निरसा डिवीजन क्षेत्र के अधीन बहुत ऐसे नए मोहल्ले हैं, जहां तीन लाख से अधिक आबादी है। इन जहां पोल व ट्रांसफॉर्मर की दूरी काफी अधिक है। लोग कनेक्शन तो ले लिए हैं, लेकिन घरों तक बिजली कनेक्शन बांस के ज...