महाराजगंज, दिसम्बर 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पालिका महराजगंज में गांव से वार्ड बने मोहल्लेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। बहुत जल्द शहरी सुविधा मिलेगी। इसके लिए नपा ने कोशिश तेज कर दी है। पहले चरण में हर मोहल्लों में दो-दो सीसी रोड और शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी। नगर पालिका परिषद महराजगंज के सीमा विस्तार में 32 गांव और टोले शामिल हुए हैं। इन गांव व टोले को गांव से वार्ड का मोहल्ले का दर्जा मिला है। लेकिन शहर में शामिल हुए करीब तीन साल हो गए। बिजली को छोड़कर कोई शहरी सुविधा नही मिल रही है। इन मोहल्लों के अधिकांश लोग कच्ची सड़क या खड़ंजा पर आवागमन हो रहा है। छोटे नल के पानी का सेवन कर रहे हैं। इसकी शिकायत नपा को हर रोज मिल रही है। शिकायत पर नगर पालिका प्रशासन हरकत में आ गई है। इन मोहल्लों में चरणवार शहरी सुविधा उपलब्ध कराने का क...