नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- Smart TV खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। मोटोरोला के नए टीवी की पहली सेल कुछ दिनों में शुरू होने वाली है। बता दें कि हाल ही में मोटोरोला ने भारतीय बाजार में नए Motorola EnvisionX OLED Smart Google TVs लॉन्च किए हैं। यह टीवी 43 इंच से लेकर 65 इंच तक की स्क्रीन साइज में आते हैं और कई धांसू फीचर्स से लैस हैं। इन टीवी की बिक्री 1 मई से शुरू होने वाली है। जैसे कि नाम से चलता है, यह टीवी OLED डिस्प्ले पैनल के साथ आते हैं और इनमें 48W तक का साउंड मिलता है। चलिए जानते हैं अलग-अलग टीवी मॉडल की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत मोटोरोला एनविजनएक्स OLED स्मार्ट गूगल टीवी की ऑफिशियल सेल भारत में 1 मई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। टीवी की कीमत 43 इंच मॉडल के लिए 20,999 रुपये, 55 इंच मॉड...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.