नई दिल्ली, अगस्त 14 -- जापान की पॉपुलर थ्री-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता टेरा मोटर्स ने पंजाब में आधिकारिक तौर पर प्रवेश करते हुए, अमृतसर में अपने प्रमुख हाई-स्पीड L5 इलेक्ट्रिक ऑटो शो-रूम का उद्घाटन किया। यह लॉन्च शहर के प्रमुख 3-व्हीलर डीलर पार्टनर एपी मोटर एंड फाइनेंस के साथ साझेदारी में किया गया। पंजाब में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की बढ़ती मांग को देखते हुए, टेरा मोटर्स ने इसे एक उच्च संभावनाओं वाला बाजार माना है। नया अमृतसर डीलरशिप ग्राहकों को बिक्री और सर्विस का पूर्ण अनुभव प्रदान करेगा, जिसमें वे टेरा के नवीनतम हाई-स्पीड ई-ऑटो मॉडल देख सकेंगे, टेस्ट राइड ले सकेंगे और खरीद सकेंगे। उद्घाटन समारोह को शानदार प्रतिक्रिया मिली, जो टेरा ब्रांड और उसके डीलर नेटवर्क में मजबूत भरोसे को दर्शाती है। भारत में सबसे अधिक बिकने वाले ई-रिक्शा नि...