लखनऊ, जून 5 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लखनऊ मेट्रो के द्वितीय चरण में भूमिगत स्टेशनों और ट्रैक के निर्माण के लिए जमीन के अंदर की स्थिति जानने के लिए अगले महीने से सर्वे कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान यह पता लगाया जाएगा कि मेट्रो ट्रेन के लिए निर्धारित रूट में जिन क्षेत्रों में सीवर और पाइन लाइन जमीन के अंदर से गुजरी है, उससे कहीं ट्रैक बिछाने में बाधा तो नहीं आएगी। साथ में बिजली और टेलीफोन केबिल सहित केबिल वायर के बारे में भी पता लगाया जाएगा। मेट्रो के द्वितीय चरण के लिए पब्लिक इंवेस्टमेंट बोर्ड(पीआईबी) से मंजूरी मिल चुकी है। अब केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलना बाकी है। संभावना है कि केंद्रीय कैबिनेट से एक-दो माह में मंजूरी मिल जाएगी। उसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। दूसरे चरण का मेट्रो चारबाग से वसंतकुंज तक जाएगा। इस रूट पर ...