पूर्णिया, मई 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में रोगी के हित में आउटडोर और इंडोर की सुविधा को बढ़ाने के साथ- साथ ऑपरेशन की नई सुविधा शुरु करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी दिशा में जीएमसीएच के नए आउटडोर भवन स्त्री रोग विभाग एवं प्रसूति विभाग को बेहतर सुविधा से लैस किया गया है। इसके अर्न्तगत स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में एक नए मेजर ऑपरेशन थियेटर की शुरुआत की गई है। इस ऑपरेशन थियेटर में स्त्री रोग से संबंधित ऑपरेशन की सुविधा में सामान्य एवं लेप्रोस्कॉपिक विधि से भी की जायेगी। इस सुविधा के सुलभ हो जाने से यहां आने वाले जरूरतमंद स्त्री रोग की परेशानी से जुड़े रोगी को काफी सहूलियत मिलेगी और बाहर जाने की परेशानी से राहत मिलेगी। -स्त्री रोग के मेजर ऑपरेशन की बेहतर सुविधा मिलेगी: -मेडि...