लखनऊ, मई 12 -- राज्य सरकार शहरों में नए मानक पर नक्शा पास करने की व्यवस्था इसी माह लागू करने तैयारी कर रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश भवन निर्माण एवं विकास उपविधि को 30 मई तक कैबिनेट से मंजूर कराने की तैयारी है। इसके प्रारूप को जारी करते हुए सुझाव व आपत्तियां मांगी है। इस पर 1153 सुझाव व आपत्तियां आई हैं। भवन निर्माण और व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2025 का प्रारूप तैयार किया गया है। अधिकारियों के अनुसार सुझावों में भवन निर्माण नियमों में सरलीकरण, पर्यावरण संरक्षण, और आवासीय क्षेत्रों में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने जैसे सुझाव दिए गए हैं। उपयुक्त सुझावों और आपत्तियों को शामिल कर संशोधित प्रस्ताव कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा। नई उपविधि के अनुसार 1000 वर्ग फीट तक की जमी...