धनबाद, मई 3 -- कतरास, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के गोविंदपुर क्षेत्र में नये महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। श्री प्रसाद ने निवर्तमान महाप्रबंधक जीसी साहा से अपना पदभार लिया। श्री प्रसाद इससे पहले सिजुआ क्षेत्र में महाप्रबंधक के पद पर पदस्थापित थे। जबकि गोविंदपुर क्षेत्र के जीएम श्री साहा का स्थानांतरण ब्लॉक दो में महाप्रबंधक के पद पर हुआ है। नये जीएम श्री प्रसाद ने कहा कि गोविंदपुर क्षेत्र अच्छा एरिया है। सभी को साथ लेकर उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...