लखनऊ, जनवरी 20 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 भरने वाले लोगों का भी मिलान वर्ष 2003 की मतदाता सूची से किया जाएगा। अभी तक 25 लाख से अधिक लोगों ने फॉर्म-6 भरा है। जिसमें से 14627 फॉर्म-6 राजनीतिक दलों की ओर से भरवाए गए हैं और बाकी सभी फॉर्म-6 लोगों की ओर से ही भरे गए हैं। ऐसे लोग जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं है, वह मतदाता बनने को फॉर्म-6 भर रहे हैं। उन्हें फॉर्म के साथ घोषणा पत्र भी अनिवार्य रूप से भरवाया जा रहा है। घोषणा पत्र में उसे वर्ष 2003 की मतदाता सूची में से स्वयं का या अपने माता-पिता, बाबा-दादी व नाना-नानी का विवरण भरना अनिवार्य होगा। अगर वर्ष 2003 की मतदाता सूची से इनका मिलान नहीं हो पाएगा तो फिर इन्हें भी नोटिस जारी किया जाएगा यानी मैपिंग न होने पर नोटिस इन्हें भी जाएगा। एसआईआर की ...