जहानाबाद, अगस्त 29 -- मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिला प्रशासन की पहल पर स्थानीय एसएस कॉलेज में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच मतदान को लेकर जागरूकता बढ़ाने एवं नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के संचालन के क्रम में महाविद्यालय के वित्तेक्षक एवं आईक्यूएसी समन्वयक डॉ विनोद कुमार रॉय ने छात्र-छात्राओं के उत्साहित समूह को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया। लोकतांत्रिक महत्व के इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा ने मतदान के बहुआयामी व दूरगामी महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि आपके द्वारा दिया गया एक -एक बेशकीमती वोट शासन की दशा और दिशा तय करने म...