बेगुसराय, सितम्बर 1 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गई। डीएम ने बताया कि 01 सितंबर को एसआईआर में दावे-आपत्तियों को दर्ज कराने की अंतिम तिथि है। प्राप्त दावों एवं आपत्तियों के निराकरण के उपरांत 30 सितम्बर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी राजनीतिक दल को दावा आपत्ति करना है तो अपने बीएलए-2 के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि नए मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य अभी निरन्तर चलता रहेगा। कोई भी नए योग्य मतदाता का नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 भरकर बीएलओ या प्रखंड कार्यालय में जमा कर सकते है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपेक्षा की कि वे अपने स्तर से मतदाताओं...