बिजनौर, फरवरी 19 -- गांव जाफराबाद में शिव मन्दिर की चहारदीवारी की मरम्मत करने पर दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने नवीन निर्माण बताते हुए कार्य रुकवाने का प्रयास किया। वहीं अधिकारियों के समझाने पर मामले का निस्तारण हो गया। रेहड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव जाफराबाद में गाँव के बीच होलिका दहन स्थल व एक पुराना शिव मंदिर है। इसमें शिवलिंग, विशाल पीपल पेड़ आदि मौजूद हैं। बुजुर्ग ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों पुराने इस मंदिर में प्रतिवर्ष भादो माह में रामायण का अखण्ड पाठ तथा बरसात के मौसम के बाद माता की कढ़ाई निकाली जाती है। मंदिर की चाहरदीवारी छोटी होने के कारण महिलाओ को पूजा अर्चना में कठिनाई एवं झिझक होती थी, जिसके लिए मंदिर समिति ने चार पांच दिन पूर्व दीवार ऊंची कराने क निर्णय लेते हुए निर्माण कार्य शुरू करा दिया। बुधवार को दूसरे पक्ष के किसी व्यक्ति ...