मोतिहारी, नवम्बर 20 -- मोतिहारी। बिहार में नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर गुरुवार को जिले व शहर के लोगों में जबरदस्त उत्सुकता थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की दसवीं बार शपथ ली। पटना के गांधी मैदान में आयोजित शपथग्रहण समारोह को देखने के लिये लोग टीवी में चिपक गये। शपथ ग्रहण समारोह का लाइव देखने के लिये सुबह में ही अपना काम निपटा कर लोग घरों का रुख अपना लिया। सुबह में मॉर्निग वाक में निकले लोगों के बीच शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चर्चा हो रही थी। चांदमारी के नीरज कुमार का कहना है कि मॉर्निंग वाक से अन्य दिनों की अपेक्षा पहले ही अपना सभी काम निपटाकर घर लौट जाना है। जिधर भी बड़े बुजुर्ग का झुंड था उधर शपथ ग्रहण की ही चर्चा चल रही थी। शहर के चौक चौरहों व चाय पान की दुकानों पर इसकी चर्चा छिड़ रही थी। पार्टी के कई समर्पित कार्यकर्ता क...