पटना, मई 7 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अद्भुत साहस ने ऑपरेशन सिंदूर से दिखा दिया कि यह नया भारत है, जो दूसरे के घरों में घुसकर मारता है। नए भारत में शब्द नहीं शौर्य बोलता है। बुधवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों के परिवारों को आज पता चला होगा कि किसी के परिजनों की मौत से कितनी पीड़ा होती है। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की जाति नहीं बल्कि धर्म पूछकर हत्या की गई थी। मासूम लोगों का इस लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं था। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस हमले के बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से महिलाओं ने पूछा था कि हमारी मांग के सिंदूर का हिसाब और जवाब कब मिलेगा? आज इसी सिंदूर का जवाब भारतीय सेना ने ...