देहरादून, दिसम्बर 11 -- कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि नए भारत के निर्माण में स्वदेशी भाव के साथ उत्तराखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस दौरान वन विभाग के स्टॉल को प्रथम पुरस्कार मिला है। स्मृति विकास संस्थान द्वारा परेड ग्राउंड में आयोजित सात दिवसीय स्वदेशी महोत्सव एवं उत्तराखण्ड विकास प्रदर्शनी के चौथे दिन उद्यमी युवा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य ने स्वदेशी उत्पादों और स्थानीय उद्यमिता को अपनाकर विकास, स्वाभिमान और स्वावलंबन की नई दिशा तय की है। केंद्र और राज्य सरकारें स्टार्टअप, नवाचार और ग्रामीण आधारित उद्यमों को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए नए अवसर बन रहे हैं। कथावाचक शिव प्रसाद ममगाई ने स्वदेशी संस्कृति, ...