वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सीमित संसाधान के बीच एक डॉक्टर मरीजों को बेहतर उपचार देते हैं, उनके दर्द को कम करते हैं। इससे समाज उनकी ओर उम्मीद से देखता है। नए भारत के निर्माण में चिकित्सकों को भी बढ़ चढ़कर योगदान देना चाहिये। ये बातें सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने शनिवार को बीएचयू के केएन उडुप्पा में आयोजित इंडियन डेंटल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के 47वें कांफ्रेंस में कही। कांफ्रेंस के दूसरे दिन शनिवार को मंत्री अनिल राजभर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए डॉक्टर हमें सुझाव दें। सरकार उस पर काम करेगी। वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने कहा कि डॉक्टर और पुलिस का कार्य दूसरों का दर्द कम करना है। हमारे पास जो भी पीड़ित आए उसकी समस्या का निदान हमें करना चाहिए। इस मौके पर 30 से अधिक द...