नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है और दिखा दिया है कि ये नए भारत की बेटियां हैं। वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है, जो सात बार की विश्व कप चैंपियन है और 8 साल में पहली बार कोई मुकाबला हारी है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वुमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज को हासिल कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। जेमिमा के शतक और हरमनप्रीत कौर के दमदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने 339 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की। आपको जानकर हैरानी होगी कि कोई भी टीम वुमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में नॉकआउट मैच में 250 से ज्यादा का टारगेट हासिल नहीं कर पाई है, लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न सिर्फ 250, बल्कि 339 रनों का टारगेट चेज करके विश्व रिकॉर्ड अपने न...