जमुई, दिसम्बर 13 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता विशेष उत्पाद न्यायालय भवन का उद्घाटन को प्रधान जिला जज संदीप कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता मौजूद थे। अब उत्पाद वाद से संबंधित सभी मुकदमा सुनवाई नई बिल्डिंग में ही होगी।इसी भवन में उत्पाद से संबंधित सभी फाइल रहेगी। इस मौके पर प्रिसिपल जज विकास सिंह, सभी एडीजे, सीजेएम उक्त भवन में सभी सुविधा उपलब्ध है। जमुई जिले में जिला पदाधिकारी महोदय ने किया नारी अदालत का शुभारंभ जमुई। कार्यालय संवाददाता समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी श्री नवीन,ने नारी अदालत का उद्घाटन किया। नारी अदालत की शुरुआत बिहार के दो जिलों यथा बेगुसराय एवं जमुई में किया गया है। नारी अदालत, महिला एवं बाल विकास निगम, जमुई द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत संचालित किया जाएगा। ...