लखनऊ, जुलाई 16 -- केजीएमयू के सेंटर फॉर आर्थोपैडिक्स एवं सुपर स्पेशिलयालिटी भवन में मरीजों की भर्ती शुरू हो गई है। शुक्रवार से नए भवन के ऑपरेशन थिएटर का संचालन शुरू होगा। शनिवार से ओपीडी चालू होंगी। इससे हड्डी के मरीजों को राहत मिलेगी। वहीं लारी कॉर्डियोलॉजी के नए भवन में कैथ लैब शुरू हो गई हैं। बीते सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 941 करोड़ की परियोजना शुरू की थी। इसमें लारी कॉर्डियोलॉजी व हड्डी रोग विभाग के नए भवन शामिल हैं। सेंटर फॉर आर्थोपैडिक्स एवं सुपर स्पेशिलयालिटी भवन के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुमार शांतनू ने बताया कि नए भवन में 340 बेड हैं। सभी बेड पर मरीजों की भर्ती चालू कर दी गई है। प्राइवेट रूम भी मरीजों को आवंटित किए जा रहे हैं। आईसीयू के सभी 24 बेड पर भी मरीजों की भर्ती शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आठ ऑपरेशन थिए...