बिजनौर, नवम्बर 26 -- मेडिकल अस्पताल में नए भवन में शुरू हुई ओपीडी में भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए सुरक्षा गार्ड व वार्डब्वॉय लगाए गए हैं जो बाखूबी इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। नए भवन में भूतल पर पंजीकरण काउंटर और औषधि वितरण काउंटर बनाया गया है। वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, पुरुष, विशिष्ट लोगों के लिए अलग-अलग काउंटर तैयार किए गए हैं। ऐसे में मरीजों को ओपीडी पर्चा बनवाने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है और धक्का-मुक्की भी नहीं हो रही है। भवन के प्रथम तल पर छह विभागों सर्जरी, मेडिसिन, बाल रोग विभाग, चर्म रोग विभाग, हड्डी विभाग, पेन क्लीनिक की ओपीडी शुरू हो चुकी है। मरीजों और तीमारदारों के बैठने के लिए प्रतीक्षालय बना हुआ है, जहां मरीज व तीमारदारों के लिए कुर्सियां लगी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...