दरभंगा, जनवरी 21 -- बेनीपुर। व्यवहार न्यायालय बेनीपुर के नये भवन में बुधवार को न्यायिक कार्य शुष् किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र ने विधिवत न्यायिक कार्यों का शुभारंभ करते हुए सभी न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह भवन बेनीपुर अनुमंडलीय क्षेत्र के लोगों के लिए अमूल्य धरोहर है। न्यायालय भवन एवं परिसर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी सभी की है। उन्होंने कहा कि नये भवन में नयी ऊर्जा के साथ कार्य करें। मालूम हो कि नये पांच मंजिलें न्यायालय भवन का उद्घाटन पूर्व में पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों द्वारा किया गया था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से न्यायिक कार्य प्रारंभ नहीं हो सका था। न्यायालय भवन के दूसरे मंजिल पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश का कैम्प कोर्ट तथा एसीजेएम एवं एसडीजेएम...