पटना, मार्च 6 -- राज्य में ई व्हीकल के चार्जिंग स्टेशन कम हैं। 75 सरकारी बसों के लिए आठ चार्जिंग स्टेशन हैं। हालांकि निजी वाहनों के लिए भी ई चार्जिंग की सुविधा विकसित की जा रही है। नए भवनों और पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी है। इसके लिए नगर विकास विभाग को बायलॉज में शामिल करने के लिए पत्र लिखा गया है। नगर विकास विभाग से अनुरोध किया गया है कि नए बनने वाले भवन में ऐसी सुविधा अनिवार्य करें ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिले। इसके साथ ही सभी पेट्रोल पंपों पर भी यह सुविधा विकसित की जा रही है। परिवहन मंत्री शीला मंडल ने गुरुवार को विधान परिषद की पहली पाली में पूछे गए अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में ये बातें कही। भाकपा सदस्य डॉ. संजीव कुमार सिंह ने सवाल पूछा था कि चारपहिया विद्युत वाहनों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है, लेकिन खर...