बागपत, जून 13 -- ग्राम कान्हड़ में प्रस्तावित नए ब्लॉक निर्माण की भूमि को लेकर रमेश बाला नामक महिला ने अब पटटे की जमीन पर खडे पेड़ों का हवाला दिया है। दरअसल, रमेश बाला को आवंटित 11 बीघा हरियाली पट्टा भूमि का 30 वर्षीय अनुबंध मई 2025 में समाप्त हो चुका है। इसके बावजूद महिला द्वारा जमीन अधिग्रहण का विरोध कर इसे न्यायालय में विचाराधीन बताकर विकास कार्य को रोका गया था। एसडीएम बड़ौत मनीष यादव द्वारा उक्त भूमि को ब्लॉक भवन निर्माण के लिए चिन्हित किया गया था, जिससे जनपद को सातवां ब्लॉक मिलने की संभावना प्रबल हुई थी। भूमि निरीक्षण के दौरान महिला ने कोर्ट में मामले का हवाला देकर कार्य रुकवाने की कोशिश की। इस पर एसडीएम ने उसे एक सप्ताह में अभिलेख प्रस्तुत करने का अवसर दिया, लेकिन तय समय पर महिला कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकी। अब रमेश बाला को ...