बागपत, सितम्बर 12 -- किशनपुर बराल स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को अशरफाबाद थल, खडाना, इब्राहिमपुर माजरा, फतेहपुर, किशनपुर, बराल और बुढ़पुर व क्षेत्र के अन्य गांवों के ग्रामीणों की पंचायत हुई। पंचायत में पहुंचे सभी लोगों ने कान्हड़ गांव को नया ब्लाक बनाए जाने की घोषणा होने पर बड़ौत ब्लाक के सात गांव जोड़ने का विरोध किया। किशनपुर बराल स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में आयोजित पंचायत में पहुंचे लोगों ने कान्हड़ ब्लाक में बड़ौत ब्लाक के सात गांव जोड़ने का विरोध करते हुए कहा कि पहले किशनपुर बराल को ब्लाक घोषित किया गया था, लेकिन अब कान्हड़ गांव में जमीन चिह्नित कर नया ब्लाक घोषित कर दिया गया है। वहीं कान्हड ब्लाक में बड़ौत ब्लाक के सात गांव अशरफाबाद थल, इब्राहिमपुर माजरा,खडाना, फतेहपुर, किशनपुर,बराल, बूढपुर गांव को बड़ौत ब्लाक से ही जोड़ दिया ह...