टिहरी, मार्च 16 -- रविवार को डीएम मयूर दीक्षित ने डोबरा और कोटी बोटिंग प्वाइंटों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं के लिए इन नये बोटिंग प्वाइंटों से और अधिक रोजगार सृजित होंगे। डीएम ने डोबरा से कोटी बोटिंग प्वाइंट के मध्य बोटिंग कर सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस अवसर पर उन्होंने बोटिंग प्वाइंट तक पहुंचने के लिए पैदल रास्ते की सही व्यवस्था, कुशल बोट संचालक रखने, समय-समय पर लाइफ जैकेट की गुणवत्ता चेक करने, बोट की समय-समय पर जांच करने, पेयजल तथा शौचालय आदि की व्यवस्था करने के लिए पर्यटन अधिकारी और टाडा के अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने कोटी कॉलोनी भ्रमण के दौरान कहा था, कि सरकार की प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक नये रोजगार सृजन कर स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध क...