रांची, अगस्त 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए- स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम (एसआईपी) 25 अगस्त से 12 सितंबर, तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विद्यार्थियों को न सिर्फ शैक्षणिक संरचना से परिचित कराया जाएगा बल्कि उन्हें खेल, योग, सांस्कृतिक गतिविधियों, रचनात्मक अभिव्यक्ति और सामाजिक जिम्मेदारियों से भी जोड़ने की पहल होगी। कार्यक्रम का शुरुआत 25 अगस्त को होगी। इस दिन संस्थान के जीपी बिड़ला सभागार में सुबह 9:30 बजे से आयोजित कार्यक्रम नवप्रवेशित छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक शामिल होंगे। कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना, विभिन्न डीन, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। कुलपति का विद्यार्थियों व अभिभावकों के साथ संवाद सत्र होगा। इसके अलावा विभिन्न वै...