हाथरस, मई 29 -- हिन्दुस्तान खास नए बिजली स्मार्ट मीटर का बिल दे रहा उपभोक्ताओं को टेंशन उपभोक्ताओं के पास पहुंच रहा सीधे राशि जमा करने का मैसेज मैसेज में बिजली खपत की नहीं जानकारी, उपभोक्ता कह रहे कितीन खपत हुई जानकारी नहीं दे रहा विभाग जिले में अब तक चालीस हजार उपभोक्ताओं के यहां लगाए गए हैं स्मार्ट मीटर हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। जिले में बिजली उपभोक्ताओं के यहां लगे स्मार्ट मीटर का बिल उपभोक्ताओं को टेंशन दे रहा है। उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज के जरिए बिल की राशि जमा करने का मैसेज पहुंच रहा है। मैसेज में बिजली की कितनी खपत हुई यह जानकारी नहीं है। उपभोक्ता यह कह रहे हैं कि विभाग मैसेज में यह जानकारी नहीं दे रहा कि कितनी बिजली की खपत हुई है। इसे लेकर उपभोक्ता खासे परेशान हैं। वहीं विभाग समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। बिजली विभाग द्वारा जि...