गोरखपुर, अगस्त 7 -- गोरखपुर। बिजली का नया कनेक्शन जारी करने में अब अवर अभियंता (जेई) का योगदान कम कर दिया गया है। जेई सिर्फ कनेक्शन जारी कर रहे, मीटर लगाने की प्रक्रिया स्मार्ट मीटर लगाने वाली कार्यदायी संस्था जीनस पूरी कर रही है। पहले जेई ही मीटर लगाने की भी प्रक्रिया पूरी कर रहे थे। हालांकि वितरण खंड के अधिशासी अभियंता जरूरत के अनुसार जीनस कंपनी से स्मार्ट मीटर ले सकते हैं और विशेष परिस्थितियों में जरूरत के अनुसार इसे परिसर में लगवा भी सकते हैं। जीनस कंपनी के चीफ जनरल मैनेजर विक्रांत मिश्र ने कहा कि नए कनेक्शन पर तेजी से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। हमारे पास सूचना आने से जानकारी आसान हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...