आगरा, अक्टूबर 30 -- शहर के बाइपास रोड पर रिजर्व पुलिस लाइन के पीछे रोडवेज के नए बस स्टैंड के लिए चिन्हित की गई भूमि को शासन ने हरी झंडी दे दी है। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद राजय सड़क परिवहन निगम एवं प्रशासनिक अधिकारी भूमि संबंधी प्रक्रियाएं आगे बढ़ाने की तैयारी जुट गए हैं। भूमि अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन के साथ संयुक्त कमेटी के गठन की जानकारी मिली है। जो किसानों से वार्ता करेगी। राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से विगत महीने नए बस स्टैंड निर्माण के लिए रिजर्व पुलिस लाइन के समीप राजस्व अधिकारियों के साथ भूमि चिन्हांकन किया था। इसके बाद रिपोर्ट बनाकर आरएम मुख्यालय अलीगढ़ भेजी गई थी। यहां से भूमि संबंधी यह रिपोर्ट शासन में गई थी। अब शासन ने चिन्हित भूमि को उपयुक्त मानते हुए बस स्टैंड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाए जाने के निर्देश निगम के अ...