मुंगेर, अगस्त 31 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में शनिवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में परिवहन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, वाहन जांच एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला एवं मोटरयान निरीक्षक मो. जमील सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सघन वाहन चेकिंग अभियान का निर्देश: जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि, शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाए। अभियान के लिए कृष्णा सेतु, बांक मोड़, सफियाबाद चौक, बेलन बाजार लल्लू पोखर मोड़, मुर्गियाचौक, अंबे चौक, पूरबसराय और नया गांव जैसे स्थलों को चिन्हित कर नियमित रूप से जांच की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ए...