रांची, फरवरी 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। राजधानी समेत राज्य में बसों को परमिट नहीं मिलने से संचालकों की परेशानी बढ़ गई है। नई बसें सड़कों पर नहीं उतर रहीं हैं। इसके अलावा परमिट नवीकरण के साथ अन्य कार्य भी ठप हैं। इससे बसों के परिचालन में बाधा आ रही है। बस संचालक परमिट लैप्स होने के कारण दूसरे राज्यों में काउंटर साइन के माध्यम से बसों का परिचालन कर रहे हैं। परिवहन विभाग में प्रादेशिक स्तर से लेकर प्रमंडलीय स्तर तक परमिट को अनुमति देने वाले बोर्ड का पुनर्गठन नहीं हुआ है। आमतौर पर यह चेयरमैन समेत दो सदस्यों वाले यह बोर्ड ही परमिट और इससे संबंधित अन्य कार्यों के आवेदन पर अनुमति देता है। आमतौर पर राज्य सरकार बदलने पर प्रादेशिक स्तर प्रदेश परिवहन प्राधिकार के बोर्ड का गठन किया जाता है। इसके चेयरमैन परिवहन सचिव और दो अन्य सदस्य होते हैं। स्थानी...