वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में सत्र-2025 की पीएचडी प्रवेश बुलेटिन अगले दो दिनों में जारी हो जाएगी। नए और बड़े बदलावों के साथ इस बार पीएचडी प्रवेश बुलेटिन को नए ढंग से तैयार किया गया है। पिछले सत्रों में हुई लिपिकीय त्रुटियों को दूर करने के साथ ही प्रवेश में आरक्षण और अंतरविषयी शोध पर भी पारदर्शिता रखी गई है। बुलेटिन को कुलपति की तरफ से भी हरी झंडी मिल चुकी है। बीएचयू की नई पीएचडी बुलेटिन में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इस वर्ष सबसे बड़ा बदलाव सीटों पर आरक्षण का है। इस वर्ष सीटों को वर्गीकृत कर आरक्षण लागू करने के बजाए कुल सीटों पर आरक्षण की व्यवस्था होगी। बीएचयू में पहले किसी भी विभाग में उपलब्ध पीएचडी सीटों का वर्गीकरण रेट (रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट), रेट एग्जम्प्टेड (नेट-जेआरएफ) और अलाइड (बहुविषयी) श्रेणी मे...